राजनाथ सिंह ने कहा, संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान सर्वोपरि है

Constitutional Posts Must be Respected, Says Rajnath Singh
[email protected] । Apr 30 2018 8:22AM

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान होना चाहिए और उनके फैसलों और अधिकारों को चुनौती नहीं दी जानी चाहिए। सिंह यहां एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे।

मिर्जापुर। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान होना चाहिए और उनके फैसलों और अधिकारों को चुनौती नहीं दी जानी चाहिए। सिंह यहां एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस द्वारा उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ लाये गये महाभियोग पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में संवैधानिक संस्थाओं के सम्मान की बात की। उन्होंने कहा, ‘संवैधानिक संस्थाओं के फैसलों का हमें सम्मान करना चाहिए और उनके फैसलों तथा अधिकारों को चुनौती नहीं दी जानी चाहिए। हमारी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का पूरा सम्मान करती है और हम उनके अधिकारों के पक्षधर है।’

सिंह ने कहा कि चीन के साथ हमारे सम्बंध सही दिशा में बढ़ रहे है और प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान चीन ने पूरे सहयोग का भरोसा भी दिलाया है, इसलिए हमारी जो तैयारियां चीन की सीमाओं से लगी भारतीय क्षेत्रों में चल रही है वे यथावत चलती रहेगी। कश्मीर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सैन्य कार्यवाही सही दिशा में है और हम ऐसी कार्यवाहियां करते रहेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘हम विस्तारवादी नीति में भरोसा नहीं करते है और कश्मीर पर हमारी नीति पूर्व की तरह ही है और उसमें कोई परिवर्तन नहीं आया है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़