सरकार के अलग-अलग विभागों के बीच समन्वय बढ़ा है: जयशंकर

coordination-between-different-departments-of-the-government-has-increased-jaishanker

जयशंकर ने कहा, ‘‘एक राष्ट्र के नाते भारत रोजाना सुरक्षा चिंताओं का सामना करता है लेकिन सरकार के अलग-अलग विभागों के बीच समन्वय बढ़ा है, कई मौके पर इसकी परख हुई है।

नयी दिल्ली। पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा है कि भारत हर दिन सुरक्षा चिंताओं का सामना करता है लेकिन पिछले पांच साल में विभिन्न सरकारी विभागों के बीच तालमेल बढ़ा है। प्रोफेसर हर्ष वी पंत की किताब ‘इंडियन फॉरेन पॉलिसी : द मोदी इरा’ के विमोचन के अवसर पर जयशंकर ने कहा कि पिछले पांच साल में भारत की सुरक्षा तैयारियां विभिन्न मौके पर परखी गयी है।

इसे भी पढ़ें: मोदी को पराजित करने के लिये अब तंत्र मंत्र का सहारा ले रही है कांग्रेस: भाजपा

जयशंकर ने कहा, ‘‘एक राष्ट्र के नाते भारत रोजाना सुरक्षा चिंताओं का सामना करता है लेकिन सरकार के अलग-अलग विभागों के बीच समन्वय बढ़ा है, कई मौके पर इसकी परख हुई है।’’ उन्होंने उल्लेख किया कि समय आ गया है कि मौजूदा वैश्विक व्यवस्था अपना काम करे। चीन के उदय और अमेरिका से भागीदारी की शर्तों को फिर से परिभाषित करने के गंभीर परिणाम होंगे। पंत की किताब मई 2014 के बाद भारत की विदेश नीति में आए बदलाव के बारे में है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़