ओडिशा में कोरोना के मामले छह लाख के पार, 11805 और लोग संक्रमित

Corona cases

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले 6,00,492 पर पहुंच गए हैं। इन नए मामलों में से 6,611 मामले पृथक केंद्रों से सामने आए और 5,194 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाने के दौरान सामने आए। खुर्दा जिले में सबसे अधिक 1,4141 नए मामले आए।

भुवनेश्वर। ओडिशा में 11,805 और लोगों के कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामले शनिवार को छह लाख के पार चले गए जबकि 21 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,294 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले 6,00,492 पर पहुंच गए हैं। इन नए मामलों में से 6,611 मामले पृथक केंद्रों से सामने आए और 5,194 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाने के दौरान सामने आए। खुर्दा जिले में सबसे अधिक 1,4141 नए मामले आए। 

इसे भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में फैल रहा कोरोना! PM मोदी बोले- स्थानीय स्तर पर रोकथाम की रणनीति अपनायी जाए

इसके बाद सुंदरगढ़ में 1,209 और कटक में 1,197 मामले आए। अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों की मौत खुर्दा, तीन की अंगुल, दो-दो लोगों की कालाहांडी, केंद्रपाड़ा, पुरी, रायगढ़ और सुंदरगढ़ में हुई तथा एक-एक मरीज की मौत बौध, गजपति, कोरापुट और नुआपड़ा में हुई। कोविड-19 से मरने वाले 53 अन्य मरीजों को दूसरी बीमारियां भी थीं। ओडिशा में अब भी 1,06,471 मरीज इस महामारी का इलाज करा रहे हैं और 4,91,674 लोग स्वस्थ हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले नौ दिनों से राज्य में संक्रमण की दर 20 प्रतिशत से अधिक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़