तेलंगाना में कोरोना के मामले 1 लाख 20 हजार के पार, अबतक 12 लाख से अधिक नमूनों की हुई जांच
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में नमूनों की जांच तेजी से की जा रही है जिसमें 28 अगस्त को 62,300 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 12,66,643 नमूनों की जांच की गई है।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,751 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,20,166 हो गए हैं वहीं नौ लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या 808 हो गई है। राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि 28 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकडों के अनुसारग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 432 नए मामले सामने आए। उसके बाद करीमनगर में 192, रंगारेड्डी में 185, नलगोंडा में 147, खम्मम में 132, मेडचाल मल्काजगिरि में 128, निज़ामाबाद में 113, सूर्यापेट में 111 और वारंगल शहरी जिलों में 101 नए मामले सामने आए।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में नमूनों की जांच तेजी से की जा रही है जिसमें 28 अगस्त को 62,300 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 12,66,643 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.67 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.81 प्रतिशत है। संक्रमण से राज्य में अब तक 89,359 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 30,008 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 74.3 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 76.49 प्रतिशत है।
अन्य न्यूज़