दिल्ली में कम हुए कोरोना के मामले, केजरीवाल बोले- जल्द ही हटाएंगे पाबंदियां

Kejriwal
अंकित सिंह । Jan 25 2022 11:32AM

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम ने कहा कि आज सभी देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। पिछले 2 साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। देश में अभी तीसरी लहर चल रही है लेकिन दिल्ली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्ली वालों ने झेला है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है। यही कारण है कि दिल्ली में कोरोना पाबंदियों को कम करने की मांग लगातार की जा रही है। इन सब के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिया है कि जल्द ही कोरोना प्रतिबंधों को हटाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 100% लोगों को पहली डोज़ दी जा चुकी है और 82% लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है। मुझे लगता है ये पूरे देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है। बूस्टर डोज भी बहुत तेजी से लग रही है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि लोगों की आजीविका प्रभावित हो, कोविड प्रतिबंधों में जल्द से जल्द ढील दी जाएगी।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम ने कहा कि आज सभी देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। पिछले 2 साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। देश में अभी तीसरी लहर चल रही है लेकिन दिल्ली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्ली वालों ने झेला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग,ऑफिसर,डॉक्टर ने जिस धैर्य के साथ इस महामारी का सामना किया है वो काबिले तारीफ है। ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैलती है लेकिन हल्के लक्षण हैं। 13 जनवरी को करीब 29,000 केस आए थे और दूसरी लहर में भी लगभग इतने केस थे। 29,000 केस के समय हमारे 2,500 से 3,000 बेड भरे थे।

इसे भी पढ़ें: क्या मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर पाएंगी ममता या अकेले ही देंगी टक्कर

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नये मामले

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नये मामले सामने आये और महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में पिछले दिन 48,488 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि शनिवार को 69,022 जांच की गई थी। दिल्ली में 13 जनवरी को एक दिन में सर्वाधिक 28,867 मामले दर्ज किये गये थे और इसके बाद मामलों में कमी आ रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़