असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,400 के पार, सरमा ने लोगों से जरूरी एहतियात बरतने की अपील की

Himanta Biswa Sarma

राज्य स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की ओर जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 17,652 लोग संस्थागत पृथकवास में जबकि 1,24,947 लोग घर में पृथकवास में हैं।

गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 479 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 9,400 के पार चली गई। नए मामलों में से 238 गुवाहाटी सेहैं। राज्य में अब संक्रमण के कुल 9,434 मामले हैं जिनमें से 3,311 मरीजों का इलाज चल रहा है और 6,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मंत्री ने बृहस्पतिवार रात में ट्वीट किया कि आज संक्रमण के 479 नए मामले सामने आए। इनमें से 238 केवल गुवाहाटी शहर से है। लोगों से जरूरी एहतियात बरतने की अपील करता हूं। वहीं बृहस्पतिवार को दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों पहले से अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। इसके साथ ही राज्य में खतरनाक वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 14 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: असम में बाढ़ से तीन और लोगों की मौत, 15 लाख से अधिक प्रभावित 

गुवाहाटी शहर कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित है। यहां पिछले 10 दिन में 1,980 मामले सामने आए हैं और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 28 जून से ही दो सप्ताह का पूर्ण बंद लागू किया गया है। सरमा ने बताया कि जांच केंद्रों में कोविड-19 का शीघ्र पता लगाने के लिए,राज्य सरकार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से मंजूरी प्राप्त दो लाख‘ रैपिड प्वॉइन्ट ऑफ कार्ड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट’ प्राप्त किए हैं। राज्य स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की ओर जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 17,652 लोग संस्थागत पृथकवास में जबकि 1,24,947 लोग घर में पृथकवास में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़