बंगाल में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 2,954 नए मामले, 56 लोगों की मौत

बंगाल में कोरोना

विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 56 मृतकों में से 27 कोलकाता के हैं। पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से 2,061 लोगों को छुट्टी मिली है। बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार से राज्य में करीब 25,224 नमूनों की जांच की गई है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,954 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 86,854 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। इसने कहा कि बुधवार की शाम से करीब 56 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,902 हो गई है। विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 56 मृतकों में से 27 कोलकाता के हैं। पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से 2,061 लोगों को छुट्टी मिली है। बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार से राज्य में करीब 25,224 नमूनों की जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़