कोरोना का कहर: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मॉल, जिम, स्पॉ बंद रहेंगे

kejriwal
अंकित सिंह । Apr 15 2021 1:17PM

केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिम, स्पा, मॉल और ऑडिटोरियम को बंद करने का ऐलान किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू पर जरूरी सेवाओं में असर नहीं पड़ेगा।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वीकेंड में कर्फ्यू लगाया जाएगा। दिल्ली में शुक्रवार रात  10:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा। केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिम, स्पा, मॉल और ऑडिटोरियम को बंद करने का ऐलान किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू पर जरूरी सेवाओं में असर नहीं पड़ेगा।

रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी। यह सिर्फ होम डिलीवरी के लिए ही उपलब्ध रहेगा। शादी वाले घरों में कर्फ्यू पास की व्यवस्था की जाएगी ताकि उस पर असर ना पड़े। सिनेमाघरों को 30% की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है। केजरीवाल ने कहा कि साप्ताहिक बाजार बारी-बारी से खुलेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना की इस चौथी लहर को हम सब दिल्ली वाले मिलकर हराएंगे। उन्होंने कहा कि भले ही यह फैसले कठोर हैं लेकिन जिंदगी बचाने के लिए ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़