तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख 17 हजार के पार, अब तक 1,249 मरीजों ने तोड़ा दम

Telangana

तेलंगाना में संक्रमण के मामले में मृत्यु दर 0.57 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 प्रतिशत है। तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 88.76 फीसदी है, जबकि देश में यह 87.3 फीसदी है। घर में पृथक रहने वाले या संस्थागत पृथक-वास केंद्रों में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 19,084 है।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,432 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,17,670 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण आठ और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,249 हो गई। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 244 मामले सामने आए, इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 115 और भद्राद्री कोठागुडेम जिले में 99 मामले सामने आए। राज्य में अब तक इस बीमारी से 1,93,218 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 23,203 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में भारी बारिश से 25 लोगों की मौत, PM मोदी ने दिया मदद का भरोसा

14 अक्टूबर को 38,895 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 37,03,047 नमूनों की जांच हो चुकी है। बुलेटिन में कहा गया कि प्रति दस लाख आबादी पर 99,490 जांच हुई हैं। राज्य में संक्रमण के मामले में मृत्यु दर 0.57 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 प्रतिशत है। तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 88.76 फीसदी है, जबकि देश में यह 87.3 फीसदी है। घर में पृथक रहने वाले या संस्थागत पृथक-वास केंद्रों में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 19,084 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़