गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले 93,883 हुए, 13 और की मौत

Corona

राज्य में 75,662 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 80.59 प्रतिशत है। विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में 74,234 नमूनों की जांच की गई।

अहमदाबाद। गुजरात में शनिवार को 1,282 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलकार राज्य में अबतक 93,883 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 13 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 2,991 लोग इस महमारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: पहले इंटरनेशनल दोस्त शिंजो आबे, गुजरात के CM रहते ही नरेंद्र मोदी ने बना लिए थे जापान से रिश्ते

विभाग के मुताबिक शनिवार को 1,111 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस प्रकार अब तक राज्य में 75,662 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 80.59 प्रतिशत है। विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में 74,234 नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार प्रति 10 लाख आबादी पर रोजाना 1,142.06 नमूनों की दर से जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़