कोरोना: एम्स के इतिहास में पहली बार ओपीडी सेवाएं बंद

AIIMS

एम्स ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी करके सभी गैर जरूरी सर्जरी और उपचार स्थगित करने का फैसला किया था। इसमें निर्देश दिया गया था कि 21 मार्च से सिर्फ जीवनरक्षक आपात सर्जरी ही की जायेंगी। केंद्र सरकार द्वारा संचालित आरएमएल और सफदरजंग ने भी सभी गैर-जरूरी सर्जरी टाल दी हैं और ओपीडी सीमित तरीके से चल रही हैं।

नयी दिल्ली। एम्स ने अपने इतिहास में पहली बार अपनी विशेष सेवाओं समेत ओपीडी सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया है जिसमें सभी नये और पुराने पंजीकरण शामिल हैं। यह आदेश 24 मार्च से प्रभाव में आएगा। इससे पहले एम्स ने कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिये अपने संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर 23 मार्च से मरीजों का नियमित सीधा ओपीडी पंजीकरण अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला लिया था। 

इसे भी पढ़ें: संसद का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कोरोना संकट के चलते अवधि घटायी गयी

सोमवार को जारी नये परिपत्र में कहा गया ,‘‘ यह तय किया गया है कि एम्स अस्पताल और उसके सभी केंद्रों पर सभी नये और पुराने मरीजों के रजिस्ट्रेशन और विशेष सेवाओं समेत सभी ओपीडी सेवायें 24 मार्च से आगामी आदेश तक बंद रहेंगी।’’ एम्स ने अपने इतिहास में पहली बार अपनी विशेष सेवाओं समेत ओपीडी सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया है जिसमें सभी नये और पुराने पंजीकरण शामिल हैं। यह आदेश 24 मार्च से प्रभाव में आएगा। इससे पहले एम्स ने कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिये अपने संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर 23 मार्च से मरीजों का नियमित सीधा ओपीडी पंजीकरण अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला लिया था। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आज नहीं आया कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला: योगी

सोमवार को जारी नये परिपत्र में कहा गया ,‘‘ यह तय किया गया है कि एम्स अस्पताल और उसके सभी केंद्रों पर सभी नये और पुराने मरीजों के रजिस्ट्रेशन और विशेष सेवाओं समेत सभी ओपीडी सेवायें 24 मार्च से आगामी आदेश तक बंद रहेंगी।’’ एम्स ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी करके सभी गैर जरूरी सर्जरी और उपचार स्थगित करने का फैसला किया था। इसमें निर्देश दिया गया था कि 21 मार्च से सिर्फ जीवनरक्षक आपात सर्जरी ही की जायेंगी। केंद्र सरकार द्वारा संचालित आरएमएल और सफदरजंग ने भी सभी गैर-जरूरी सर्जरी टाल दी हैं और ओपीडी सीमित तरीके से चल रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़