दिल्ली में फिर डराने लगी कोरोना, फरवरी के बाद से सबसे अधिक 261 नए मामले

Corona

नए मामले बुधवार को 66,432 लोगों की कोविड-19 के लिए हुई जांच में सामने आए। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को संक्रमण का आंकड़ा 6.40 लाख से अधिक हो गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 261 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक मरने वालों की संख्या 10,915 हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। नए मामले बुधवार को 66,432 लोगों की कोविड-19 के लिए हुई जांच में सामने आए। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को संक्रमण का आंकड़ा 6.40 लाख से अधिक हो गया। दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या बुधवार के 1584 से बढ़कर बृहस्पतिवार को 1701 हो गई, जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.39 फीसदी हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 240 नए मामले आए थे और संक्रमण की दर 0.35 फीसदी थी। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को 28 हजार लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए। इनमें से 14,328 टीके वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़