झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हजार के पार, अब तक 352 रोगियों ने तोड़ा दम

Corona

अधिकारी ने बताया कि राज्य के 32,174 संक्रमितों में से 21,750 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 10,072 अन्य संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 352 तक पहुंच गयी। इस बीच राज्य में संक्रमण के 1,056 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,174 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 17 और संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1056 नये मामले दर्ज किये गये। 

इसे भी पढ़ें: साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के घर पहुंचा कोरोना वायरस, माता-पिता संक्रमित 

अधिकारी ने बताया कि राज्य के 32,174 संक्रमितों में से 21,750 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 10,072 अन्य संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 16,990 नमूनों की जांच हुई जिनमें 1,056 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़