गुजरात में पूरी तरह सफल रहा कोरोना टीकाकरण अभियान: विजय रूपाणी

Vijay Rupani

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को गुजरात में प्राथमिकता समूहों में करीब 12,000 लोगों को टीका लगाया गया। वैसे राजकोट में कुछ टीका लाभार्थियों ने प्रतिकूल प्रभावों की शिकायत की।

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बताया और कहा कि राज्य में कहीं से भी गंभीर प्रतिक्रिया का (दुष्प्रभाव का) कोई मामला सामने नहीं आया। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को गुजरात में प्राथमिकता समूहों में करीब 12,000 लोगों को टीका लगाया गया। वैसे राजकोट में कुछ टीका लाभार्थियों ने प्रतिकूल प्रभावों की शिकायत की। रूपाणी ने कहा, ‘‘टीकाकरण से आम तौर पर शरीर में कुछ प्रकार की प्रतिक्रियाएं (प्रभाव) सामने आती है। लेकिन गुजरात में अब तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। चिंता की बिल्कुल कोई वजह नहीं है, लाभार्थियों पर अधिकारी नजर रख रहे हैं। गुजरात में टीकाकरण पूरा सफल रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़