कोरोना वायरस: चंडीगढ़ में 167 नये मामले सामने आए, एक की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 27, 2020 8:36AM
बुलेटिन के मुताबिक सेक्टर 32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान 72 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। वह श्वसन संबंधी बीमारी से ग्रसित थे।
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस के 167 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3,376 हो गई है। वहीं एक और संक्रमित मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 41 हो गई। संक्रमित लोगों में तीन साल के दो बच्चे भी शामिल हैं।
बुलेटिन के मुताबिक सेक्टर 32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान 72 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। वह श्वसन संबंधी बीमारी से ग्रसित थे। अभी संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 1,537 है जबकि मृतकों की संख्या 41 हो गई है। चंडीगढ़ में अभी तक कुल 1,796 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।चंडीगढ़ में 167 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,376 हुई जिसमें 1,537 सक्रिय मामले, 1,796 डिस्चार्ज और 41 मौतें शामिल हैं : UT स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/guRcW7aDT1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़