कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 522 नये मामले, कुल संख्या 8590

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगोंका आंकड़ा 288 पर पहुंच गया। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 522 नये मामले सामने आए जिससे रोगियों की कुल संख्या अभी तक 8590 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 27 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 369 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1282 है।
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगोंका आंकड़ा 288 पर पहुंच गया। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को संक्रमण के 34 मामले सामने आए थे जो एक दिन में कोविड-19 के मामलों का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। रविवार की तुलना में सोमवार को मामलों में गिरावट देखने को मिली।महाराष्ट्र में 522 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, 27 मौतें भी दर्ज की गईं। राज्य में #COVID19 मामलों की कुल संख्या 8590 हो गई है, कुल मौत 369 पहुंच गई हैं। 94 रोगियों को आज पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, कुल 1282 लोगों को आज तक छुट्टी दी गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/UFj0dNP0Qj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2020
