आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 783 बढ़कर 13891 हुए

Andhra Pradesh

कुरनूल और कृष्णा से लगातार अधिक मौतें सामने आ रही हैं। दोनों ही हॉटस्पॉट जिले हैं। इस घातक वायरस से पिछले 24 घंटे में कुरनूल जिले में पांच, तथा कृष्णा जिले में दो मरीजों की मौत हो गयी।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 783 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 13,891 पहुंच गई जबकि और 11 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 180 हो गई है।। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे में सामने आए नए 783 मामलों में 50 मरीज अन्य राज्यों से हैं और छह लोग विदेश से हैं। इसके लिए 30,216 नमूनों का परीक्षण किया गया था। कुरनूल और कृष्णा से लगातार अधिक मौतें सामने आ रही हैं। दोनों ही हॉटस्पॉट जिले हैं। इस घातक वायरस से पिछले 24 घंटे में कुरनूल जिले में पांच, तथा कृष्णा जिले में दो मरीजों की मौत हो गयी। एसपीएस नेल्लोर में कोविड-19 के चलते दो लोग अपनी जान गंवा बैठे। बुलेटिन के मुताबिक विजयनगरम और पश्चिम गोदावरी जिले में एक एक मरीज की जान चली गयी। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 302 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है और अब तक 6,232 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के 7,479 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक सामने आये कोरेाना वायरस के कुल 13,891मामलों में 11,554 स्थानीय लोग हैं जबकि 1,946 अन्य राज्यों के तथा 391 विदेश से लौटे लोग हैं। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक8,72,076 नमूनों की जांच हो चुकी है, यानी प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 16,330 लोगों की कोविड-19 जांच की गयी है। राज्य संक्रमण की दर 1.59 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़