दिल्ली में कोरोना वायरस पर कंट्रोल! सीएम केजरीवाल का बयान- 24 घंटे में 6500 नये मामले

Corona virus control in Delhi CM Kejriwal statement
प्रतिरूप फोटो
रेनू तिवारी । May 15 2021 12:23PM

दिल्ली में कोरोना वायरस के केस में कमी आ रही है। दिल्ली के अस्पतालों के भी हालात काफी हद तक सुधर रहे हैं ऐसे में कोरोना वायरस स्थिति को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल रोजाना मीडिया से रूबरू हो रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के केस में कमी आ रही है। दिल्ली के अस्पतालों के भी हालात काफी हद तक सुधर रहे हैं ऐसे में कोरोना वायरस स्थिति को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल रोजाना मीडिया से रूबरू हो रहे हैं। ताजा बयान में दिल्ली के सीएम ने कहा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6500 मामले सामने आए हैं, पॉजिटिविटी रेट और भी कम होकर 11 फीसदी पर आ गया है। ऐसे में दिल्ली में कोरोना का असर कम होता जा रहा है। 15 दिन के अंदर 1000 आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं, हमारे डॉक्टरों और इंजीनियरों ने मिसाल कायम की है। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। 

इसे भी पढ़ें: इजराइली सेना पर मीडिया का इस्तेमाल कर हमास को जाल में फंसाने का आरोप

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि हम आज से ऑक्सीजन सांद्रक बैंक शुरू कर रहे हैं। COVID रोगियों को समय पर ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए आवश्यक। हमने ऐसे मरीजों के लिए इसकी शुरुआत की है। हर जिले में ऐसे 200 बैंक स्थापित होंगे जहा हमारी टीम जरूरत पड़ने पर मरीजों को होम आइसोलेशन में घर-घर कंसेंट्रेटर मुहैया कराएगी।

 

  इसे भी पढ़ें: लुधियाना में उड़ी कोरोना के नियमों धज्जियां, ​कमिश्नर बोले- 40 लाख लोगों को सब्ज़ी जाएगी तो भीड़ तो होगी

देश में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गए हैं, जबकि 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 36,73,802 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 83.83 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,04,32,898 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़