प्रयागराज में कोरोना वायरस का कहर जारी, कोविड-19 से तीन और की मौत, 114 नये मामले सामने आए

prayagraj

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 1,578 पहुंच गई। अभी तक 832 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 698 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को 114 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 1,578 पहुंच गई। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि रविवार को तीन व्यक्तियों की इस वायरस से मृत्यु हो गई जिससे प्रयागराज में अभी तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 48 पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है, बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत : पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि रविवार को 41 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 832 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 698 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़