जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,590 नए मामले, 18 लोगों की मौत

corona virus

अधिकारियों ने बताया, केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,590 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से जम्मू में 832 और कश्मीर घाटी से 768 मामले हैं। उन्होंने बताया कि यह लगातार 14वां ऐसा दिन है जब 24 घंटे में 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,590 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 18 और लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 58,244 और मृतकों की संख्या बढ़कर 932 हो गई। अधिकारियों ने बताया, केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,590 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से जम्मू में 832 और कश्मीर घाटी से 768 मामले हैं। उन्होंने बताया कि यह लगातार 14वां ऐसा दिन है जब 24 घंटे में 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 225 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जम्मू जिले में 221 नए मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि यहां अब 19,503 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 37,809 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रशासित प्रदेश में इस अवधि में 18 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 11 जम्मू और घाटी में सात लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 932 हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़