ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1,800 के पार

Coronavirus

एक अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में कोविड-19 के कुल 833 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा 977 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। सात लोगों की मौत हो चुकी है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को 96 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ राज्य में संक्रमण के कुल 1,819 मामले हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले 18 जिलों से सामने आए हैं। ये लोग कोरोना वायरस प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित राज्यों से लौटे थे और इन्हें पृथक-वास में रखा गया है। जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से दस-दस मामले केंद्रपाड़ा तथा गजपति जिलों से हैं, नौ मामले खुर्दा से, सात-सात मामले भद्रक, बोलनगिर तथा सुंदरगढ़ से, छह-छह मामले कटक, जगतसिंहपुर, गंजम तथा जाजपुर से, पांच मामले कालाहांडी से, चार-चार मामले देवगढ़, नौपाड़ा और बालासोर से, दो मामले ढेनकनाल से और एक-एक मामला पुरी, नयागढ़ तथा क्योंझर से है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से निपटने के लिए ओडिशा बना रहा ऑर्गेनिक मास्क, ये हैं गर्मियों के अनुकूल 

एक अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में कोविड-19 के कुल 833 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा 977 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। सात लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़