पुडुचेरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,293 हुई, अब तक 48 मरीजों की हुई मौत

Coronavirus

निस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि 1,292 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से 157 मरीज घर में पृथक-वास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 15.5 फीसदी जबकि मृत्यदुर 1.5 फीसदी है।

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बृहस्पतिवार को 122 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,293 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे में 122 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में 1,292 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक स्वस्थ हुए और अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले मरीजों की संख्या 1,953 है। यहां एक और व्यक्ति की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 48 हो गई है। संक्रमण के नए मामलों में से 114 पुडुचेरी क्षेत्र और आठ कराइकल के हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 52 हजार से ज्यादा मामले, स्वस्थ होने वालों की संख्या 10 लाख के पार 

निदेशक ने कहा कि 1,292 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से 157 मरीज घर में पृथक-वास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 15.5 फीसदी जबकि मृत्यदुर 1.5 फीसदी है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 84 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़