तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1.14 लाख से अधिक मामले, अबतक 86,095 मरीज हो चुके हैं ठीक
अधिकारी ने बताया कि राज्य में आए 2,795 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राज्य में अब तक कुल 86,095 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 27,600 का इलाज चल रहा है।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,795 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,483 हो गई। राज्य सरकार के एक बुलेटिन में बृहस्पतिवार को 26 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़े दिये गए हैं, जिनमें कहा गया है कि राज्य में आठ और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 788 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 75,760 नए मामले, संक्रमितों की कुल तादाद 33 लाख के पार
अधिकारी ने बताया कि राज्य में आए 2,795 नए मामलों में से 449 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सामने आए हैं। इसके अलावा रंगारेड्डी से 268, नलगोंडा से 164, खम्मम से 152, करीमनगर से 136, वारंगल शहर से 132, मेडचल मल्काजगिरि से 113, सिद्दिपेट से 113 और निजामाबाद से 112 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 86,095 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 27,600 का इलाज चल रहा है।
तेलंगाना में 26 अगस्त को 2,795 नए #COVID19 मामले, 872 रिकवरी और 8 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,483 हो गई है जिसमें 27,600 सक्रिय मामले, 86,095 रिकवरी और 788 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग, तेलंगाना सरकार pic.twitter.com/sDWZnWCi7B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2020
अन्य न्यूज़