UP में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार, 18 और मरीजों की मौत

Coronavirus

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 1188 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में फिलहाल 9980 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 18 और लोग की मौत हुई है, वहीं संक्रमण के 1188 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 18 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 845 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: कानपुर मुठभेड़ मामले में पूर्व थानाध्यक्ष विनय तिवारी और हल्का इंचार्ज केके शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 1188 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में फिलहाल 9980 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। इसके अलावा अब तक 20,331 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। उप्र में अब तक कोरोना वायरस से कुल 31,156 लोग संक्रमित हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़