पुडुचेरी में कोरोना से अब तक 9,594 व्यक्ति संक्रमित, छह और मरीजों की मौत

Covid

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में छह और लोगों की मौत कोविड-19 से हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में से अधिकतर लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी और अधिकतर की उम्र 48 से 88 वर्ष के बीच थी।

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 313 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 9,594 हो गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में छह और लोगों की मौत कोविड-19 से हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में से अधिकतर लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी और अधिकतर की उम्र 48 से 88 वर्ष के बीच थी। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये केजीएमयू के कुलपति डॉ. विपिन पुरी 

कुमार ने बताया कि 1,229 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अभी 3,517 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 5,934 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 300 लोग पिछले 24 घंटे में ही ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 61.85 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़