कोरोना वायरस प्रभावित लोगों की हालत स्थिर, हर्षवर्धन बोले- उबर रहे हैं मरीज

coronavirus-patients-are-stable-showing-signs-of-recovery-says-harsh-vardhan
[email protected] । Mar 11 2020 9:15AM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मेदांता एवं सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करोना वायरस के मरीजों से वीडियो काल के माध्यम से मंगलवार को बातचीत की और कहा कि मरीजों की स्थिति स्थिर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि केंद्रीय मंत्री ने वीडियो काल के माध्यम से मरीजों से मंगलवार को बातचीत की।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यहां मेदांता एवं सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करोना वायरस के मरीजों से वीडियो काल के माध्यम से मंगलवार को बातचीत की और कहा कि मरीजों की स्थिति स्थिर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि केंद्रीय मंत्री ने वीडियो काल के माध्यम से मरीजों से मंगलवार को बातचीत की। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में तीन और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी

मंत्री के हवाले से इसमें कहा गया है मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें इससे उबरने के संकेत मिले हैं। उन्होंने दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी बातचीत की जहां कोरोना वायरस के मरीज विभिन्न अस्पतालों के पृथक केंद्र में भर्ती हैं। उल्लेखनीय है कि देश भर में कोरोना वायरस के 50 मामलों की पुष्टि हुई है। 

इसे भी देखें: कोरोना वायरस से घबराएं नहीं मानें डॉक्टर की सलाह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़