देश की आजादी को सावरकर के वारिसों से बचाने की जरूरत: ओवैसी

countrys-independence-must-be-preserved-from-savarkars-heirs-says-owaisi
[email protected] । Jan 31 2019 8:52AM

एआईएमआईएम अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज नाथूराम गोडसे द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले आतंकवादी हमले का दिन है जिसके गुरू सावरकर।

हैदराबाद। एआईएमआईएम अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को जाहिरा तौर पर भाजपा तथा आरएसएस पर हमला बोला और कहा कि देश की आजादी को सावरकर के वारिसों से बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘आज नाथूराम गोडसे द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले आतंकवादी हमले का दिन है जिसके गुरू सावरकर।’ ओवैसी ने ट्विटर पर कहा कि भारत की आजादी कड़े संघर्ष के बाद हासिल की गयी थी और इसे सावरकर के वारिसों से सुरक्षित रखा जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : जावड़ेकर के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- BJP की फासीवादी सोच होती है जाहिर

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी भाजपा और आरएसएस के कटु आलोचक रहे हैं। महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी तथा इस हत्या की साजिश रचने और इसे अंजाम देने के लिए नौ आरोपियों पर मुकदमा चला था।आरोपी गोडसे और नारायण आप्टे को मौत की सजा दी गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़