प्यार के लिए सरहद पार करने की कोशिश में था प्रेमी जोड़ा, BSF के जवानों ने पकड़ा

Couple try to cross border bsf soldiers caught

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाडमेर जिले का प्रेमी युगल अपने प्यार को अंजाम तक ले जाने के लिए सरहद पार पाकिस्तान जाने को तैयार हो गया।

प्यार में लोगों को हदें पार करते तो अक्सर सुना है लेकिन अब एक प्रेमी जोड़े ने सरहदें पार करने की कोशिश की है। दरअसल, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाडमेर जिले का प्रेमी युगल अपने प्यार को अंजाम तक ले जाने के लिए सरहद पार पाकिस्तान जाने को तैयार हो गया।

हालांकि इस प्रेमी जोड़े को अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 170 मीटर की दूरी पर ही बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इस जोड़े से पूछताछ कर रही है। दोनों की उम्र 18 साल है और शादीशुदा बताए जा रहे हैं। बीएसएफ के जवानों की चौकसी और सतर्कता की वजह से इस जोड़े को अंतरराष्ट्रीय सरहद पार करने से पहले ही पकड़ लिया गया।   

अंतरराष्ट्रीय सीमा से 170 मीटर दूरी पर पकड़ा

बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक बुधवार दोपहर बाद 3 बजे भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्री सरहद पर एक युवक और एक युवती को पाकिस्तान की तरफ जाते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीओपी दीपला, सीटी सिकंदर के पास से पकड़ा गया है। युवक तेजाराम पुत्र प्रतापराम सेड़वा का रहने वाला है और सोनी पत्नी बुद्धराम सोमराड़ निवासी है। 

 

भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 170 मीटर की दूरी पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ जवानों ने इनसे पूछताछ के बाद बाड़मेर पुलिस को सौप दिया। सेडवा थानाधिकारी जेठाराम जयपाल के मुताबिक दीपला चैक पोस्ट पर बीएसएफ ने प्रेमी युगल को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों पाकिस्तान जाना चाहते थे। फिलहाल पूछताछ जारी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़