मशहूर चिकित्सक से 4.52 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला दंपति गिरफ्तार

cheated
creative common

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शुरुआत में एक इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर इस दंपति ने उक्त बुजुर्ग डॉक्टर से मुलाकात की उनका विश्वास जीत लिया, फिर उनसे ठगी की।

पटना जिला पुलिस ने एक मशहूर चिकित्सक से 4.52 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। पटना के कदमकुआं थाने में ठगी के शिकार हुए डॉक्टर बृजलाल द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने उक्त ठग दंपति को दरभंगा जिले से गिरफ्तार किया है।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शुरुआत में एक इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर इस दंपति ने उक्त बुजुर्ग डॉक्टर से मुलाकात की उनका विश्वास जीत लिया, फिर उनसे ठगी की।

पटना नगर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में चिकित्सक द्वारा 23 अगस्त को कदमकुआं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने उक्त दंपति ब्रजेंद्र कुमार और भावना प्रिया को दरभंगा जिले से गिरफ्तार किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़