कोविड-19: अनिल विज की सेहत में सुधार, आईसीयू से बाहर आए

Anil Vij

अस्पताल ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी। मेदांता अस्पताल की ओर से जारी चिकित्सकीय बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के दुबे ने बताया कि विज को दिन में आईसीयू से निकालकर वार्ड में रखा गया।

चंडीगढ़। कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वह गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी। मेदांता अस्पताल की ओर से जारी चिकित्सकीय बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के दुबे ने बताया कि विज को दिन में आईसीयू से निकालकर वार्ड में रखा गया। एक सरकारी बयान के मुताबिक डॉक्टर ने कहा कि मंत्री निगरानी में रहेंगे और डॉक्टरों को उम्मीद है कि ऑक्सीजन पर उनकी हालत स्थिर रहेगी। दुबे ने कहा कि विज को कोविड वार्ड में भेजा गया है और डॉक्टरों ने उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी। स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले विज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ भगवान की दया और दिन- रात डॉक्टरों के प्रयास तथा आपकी प्रार्थनाओं की वजह से मैं आईसीयू से बाहर निकलकर कक्ष में आ गया हूं। आप सभी का शुक्रिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़