ओडिशा में कोविड-19 के मामले 31,000 के पार, अब तक 177 मरीजों की मौत

Corona

अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कुल 31,877 मरीजों में से 19,746 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब भी 11,917 लोग संक्रमित हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 1,499 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,000 के पार चली गई जबकि आठ और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 177 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 31,877 है। जिन आठ और लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा है उनमें से चार की गंजम जिले और एक-एक मरीज की गजपति, खुर्दा, नयागढ़ और सुंदरगढ़ में मौत हुई। अधिकारी ने बताया, ‘‘दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि राज्य के 30 में से 29 जिलों में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त उछाल, एक दिन में सर्वाधिक 55 हजार से ज्यादा केस दर्ज 

अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले में 368 नए मामले आए। इसके बाद खुर्दा में 214, क्योंझर में 81 और सुंदरगढ़ में 75 लोग संक्रमित पाए गए। कोरोना वायरस के कुल 31,877 मरीजों में से 19,746 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब भी 11,917 लोग संक्रमित हैं। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 14,335 नमूनों की जांच की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़