गोवा में कोविड-19 के मामले 16,006 हुए, चार और की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 28 2020 9:30PM
राज्य में कोविड-19 के चार और रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 175 हो गयी। राज्य में स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 12,296 हो गयी है।
पणजी। गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 523 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 16,006 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के चार और रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 175 हो गयी।
इसे भी पढ़ें: गोवा में कोविड-19 के मामले 15,483 हुए, छह और की मौत
उसने कहा कि एक दिन में 429 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी देने के बाद राज्य में स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 12,296 हो गयी है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने स्वस्थ हुए रोगियों को उनका प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़