उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, 114 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,200 के पार

Coronavirus

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक और मरीज की मौत के साथ इस संक्रमण से प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 198 हो गई।

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में शुक्रवार को एक और कोविड-19 मरीज की मौत के साथ कोरोना वायरस से प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 198 हो गई। वहीं, इस अवधि में प्रदेश में कोविड-19 के 114 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,284 हो गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक और मरीज की मौत के साथ इस संक्रमण से प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 198 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: UP में अबतक प्रवासी श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं 1483 ट्रेनें: अवनीश अवस्थी 

उन्होंने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश में अब तक 7,284 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4,244 इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 2,842 मरीज उचाराधीन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़