सामान्य हालातों की तरफ बढ़ रहा नोएडा, कई स्थान ग्रीन जोन में आए

Covid-19

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिन- जिन जगहों पर मरीज मिले थे, उन जगहों को हॉटस्पॉट घोषित करके उन्हें सील कर दिया गया। वहां पर जिला प्रशासन द्वारा सैनेटाइजेशन और सर्विलांस का काम किया गया।

नोएडा। कोविड-19 के प्रकोप के कारण जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब तक 54 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था जिनमें 21 स्थान ग्रीन जोन में आ गए हैं, नौ स्थान ऑरेंज जोन में हैं वहीं 24 स्थान रेड जोन में हैं। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिन- जिन जगहों पर मरीज मिले थे, उन जगहों को हॉटस्पॉट घोषित करके उन्हें सील कर दिया गया। वहां पर जिला प्रशासन द्वारा सैनेटाइजेशन और सर्विलांस का काम किया गया। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर 28 दिन के अंदर कोई भी नया मामला नहीं आया, उन्हें ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए 65 व्यक्ति गिरत्फ्तार 

जिलाधिकारी के अनुसार नोएडा के डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, लोटस स्पेशिया सेक्टर 100, अल्फा -1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 27 नोएडा, एटीएस डॉल्से ग्रेटर नोएडा, एस्स गोल्फशायर सेक्टर 150, सेक्टर 44 नोएडा, विलेज विश्नोली पोस्ट दुजाना ग्रेटर नोएडा, जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा,ओमी क्रांन सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन और पतवारी गांव, महक रेजिडेंसी एक्षर, घोड़ी बछेड़ा गांव ग्रेटर नोएडा, पाम ओलंपिया गौर सिटी 2, हाइड पार्क सेक्टर 78, सेक्टर 41, सेक्टर 28, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93बी,लाजिक्स ब्लॉसम कांऊटी सेक्टर 137, पारस टेयरा सेक्टर 137, बाजितपुर गांव को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 20, सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा, 14 एवेन्यू गौर सिटी, शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62 नोएडा, ईटा-वन ग्रेटर नोएडा, बेगमपुर गांव कुलेसरा, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, गामा वन ग्रेटर नोएडा, तथा एल्डिको उथोपिया सेक्टर 93-ए को ऑरेंज जोन में रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर विगत 14 दिन से कोई भी नया केस नहीं आया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 50, सेक्टर 15 ए नोएडा, एच्छर विलेज ग्रेटर नोएडा, चेरी काउंटी ग्रेटर नोएडा, केंद्रीय विहार सेक्टर 82 नोएडा, सेक्टर 55 नोएडा, स्काईटेक मेट्रोट सोसाइटी सेक्टर 76 नोएडा, सेक्टर 34 नोएडा, सेक्टर 19 नोएडा, सेक्टर 5 व सेक्टर 8 नोएडा, सेक्टर 45 नोएडा, निठारी गांव, तिलपता गांव ग्रेटर नोएडा,चोटपुर गांव सेक्टर 63, सेक्टर 30 नोएडा, ककराला गांव सेक्टर 80, सेक्टर 15,पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93 ए, सेक्टर 122 क्लियो काउंटी, सेक्टर 121 नोएडा, चौड़ा गांव, पी-1 प्रथम ग्रेटर नोएडा, गांव जोनचांनना को हॉट जोन में रखा गया है। इन जगहों पर 14 दिन के अंदर कोरोना के कई संक्रमित मरीज पाए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 14 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 129 हुई 

उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 137 मरीज पाए गए हैं जिनमें 81 मरीज ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं। जबकि 56 मरीजों का इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि 796 लोग अभी भी यहां के विभिन्न अस्पतालों में पृथक किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन और ऑरेंज जोन में सीलिंग की व्यवस्था अभी भी लागू है। उन्होंने बताया कि अगर 28 दिन के अंदर सील किए गए स्थानों पर कोविड-19 के नये मरीज नहीं मिलते हैं, तो उन्हें ग्रीन जोन में बदल दिया जाएगा।

इसे भी देखें : Coronavirus के 6 नये लक्षणों की हुई पहचान, गौर से देखें यह खास रिपोर्ट 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़