महाराष्ट्र में कोविड-19 के 766 नये मामले, 19 मरीजों की मौत

Covid Cases Update

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,493 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.68 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।

मुंबई|  महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 766 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,31,297 हो गयी जबकि 19 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,766 तक पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिनजारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 929रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,77,379 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आए, सात और रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,493 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.68 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,48,44,896नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गयी है, जिनमें से 87,506नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी।

महाराष्ट्र के 12 जिलों तथा सात नगर पालिकाओं में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

इसे भी पढ़ें: टीकाकरण का विस्तार करने के लिए कार्यस्थलों पर चलाएं अभियान : केन्द्र ने राज्यों को सलाह दी

महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 310 नये मामले सामने आए जबकि पुणे क्षेत्र में 243 नये रोगियों का पता चला। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 190 नये मामले सामने आए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़