मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 437 व असम में 91 नए मामले सामने आए

Covid Case Update

असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,382 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने कहा कि आज एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 6,072 तक पहुंच गई है।

आइजोल/गुवाहाटी| मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 437 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,685 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 477 तक पहुंच गई है। 3,133 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।दैनिक संक्रमण दर 13.95 प्रतिशत रही।उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,900 है।

इसे भी पढ़ें: देश में कोविड-19 की अब तक 116 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

वहीं, असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,382 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने कहा कि आज एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 6,072 तक पहुंच गई है।

मौत का मामला कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले से सामने आया। एनएचएम ने कहा कि रविवार को 14,759 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत रही। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,626 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़