सिल्वरलाइन परियोजना : येचुरी ने कहा- माकपा केरल सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती

Sitaram yechury

माकपा की 23वीं कांग्रेस में आयोजन स्थल पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए येचुरी ने कहा कि के-रेल परियोजना के लिए सर्वेक्षण का काम अभी जारी है और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक का नतीजा अभी आना बाकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना को लेकर कृत संकल्प है।

कन्नूर (केरल| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बृहस्पतिवार को केरल सरकार की महत्वाकांक्षी सेमी-हाईस्पीड रेल परियोजना ‘सिल्वरलाइन’ को लेकर पूछे गये सवाल से यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि पार्टी राज्य सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है।

माकपा की 23वीं कांग्रेस में आयोजन स्थल पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए येचुरी ने कहा कि के-रेल परियोजना के लिए सर्वेक्षण का काम अभी जारी है और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक का नतीजा अभी आना बाकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना को लेकर कृत संकल्प है।

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी की केद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो सरकार के कामकाज में दखल नहीं देते हैं। यह एक सरकारी परियोजना है और पार्टी इसमें हस्तक्षेप नहीं करती। हां, यदि कोई मुद्दा उठता है तो पार्टी अपना विचार रखती है।

सर्वेक्षण का काम जारी है। प्रक्रिया पूरी हो जाने दीजिए, उसके बाद ही हमें पता चलेगा की स्थिति क्या है?’’ विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा इस परियोजना का कड़ा विरोध कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़