Craft Safari Tour के जरिये कश्मीरी हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े लोगों को हो रहा है बड़ा लाभ

kashmiri handicraft
ANI

मोदी सरकार के कार्यकाल में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर के हालात में सुधार आया है। अब यहां की विरासत को सहेजने और संस्कृति के प्रचार प्रसार का काम तो हो ही रहा है साथ ही कश्मीरी युवाओं के लिए अवसरों की भी भरमार है।

श्रीनगर। आतंकवाद के चलते पिछले तीन दशकों से कश्मीर घाटी को आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ा जिससे हस्तशिल्प क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कश्मीरी हस्तशिल्प की पूरी दुनिया में धूम थी लेकिन कश्मीर में आतंकवाद के चलते कम हुए अवसरों के कारण कारीगर समुदाय और कला को भारी नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर के हालात में सुधार आया है। अब यहां की विरासत को सहेजने और संस्कृति के प्रचार प्रसार का काम तो हो ही रहा है साथ ही कश्मीरी युवाओं के लिए अवसरों की भी भरमार है।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में तेजी से भरे जा रहे हैं खाली पद, रोजगार मेलों के जरिये भी मिल रही हैं नौकरियां

कश्मीर में कारीगर समुदाय की बेहतरी और हस्तशिल्प क्षेत्र के समग्र प्रचार के लिए सरकार ने "Craft Safari Tour" नाम से एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है जिसको सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके तहत कालीन बुनाई, लकड़ी की नक्काशी, शॉल बनाने, कढ़ाई का काम और अन्य चीजों सहित कश्मीर कला को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन कलाओं से जुड़े कारीगरों ने सरकार की इस पहल को काफी सराहा है और अच्छे भविष्य की उम्मीदें भी जताई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़