राजस्थान में अपराध घटे लेकिन और मेहनत करने की जरूरत: राजे

crime-in-rajasthan-reduced-but-needed-to-work-hard-raje
[email protected] । Sep 19 2018 3:30PM

राजस्थान पुलिस अकादमी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि पहली बार सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए और समय की आवश्यकता को समझते हुए 6,000 हजार कांस्टेबलों को पद्दोन्नति दी है।

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को कहा कि राज्य में होने वाले आपराधिक घटनाओं में पहले के मुकाबले कमी जरूर आयी है, लेकिन अभी और बेहतर करने की जरूरत है ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हो। राजे ने कहा कि राजस्थान एक शांतिप्रिय प्रदेश है और इसे शांति प्रिय बनाए रखने का श्रेय राज्य पुलिस को जाता है।

राजस्थान पुलिस अकादमी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि पहली बार सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए और समय की आवश्यकता को समझते हुए 6,000 हजार कांस्टेबलों को पद्दोन्नति दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की वजह से जनता को राहत मिल रही है। इसे सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल बनाने के लिये अपराध को रोकने के साथ साथ हर मोर्चे पर मुस्तैदी और अनुशासन के साथ काम करने की आवश्यकता है।

राजे ने कहा, हमें जनता की समस्याओं और दिक्कतों को जानने-समझने की जरूरत है। जनता को सड़क, बिजली, पीने के पानी जैसी मूल सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के लिये अनुशासित पुलिसिंग की आवश्यकता होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान पुलिस अकादमी ने 79 हजार लोगों को अलग-अलग समय पर प्रशिक्षण देने का महत्ती काम किया है।

राजे ने कहा कि वर्ष 2013-14 में जब हमने सत्ता संभाली थी उस समय राजस्थान बीमारू प्रदेश था। आज सरकार के प्रयासों से सूचना व प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भामाशाह सहित कई योजनाओं में प्रदेश शीर्ष राज्यों में शामिल हो गया है। राजस्थान अब बीमारू प्रदेश नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़