मेरे खिलाफ आपराधिक मानहानि के आरोप गंभीर नहीं: शशि थरूर

criminal-defamation-charge-against-me-frivolous-says-shashi-tharoor
[email protected] । Nov 3 2018 6:01PM

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा द्वारा उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में दायर की गई आपराधिक मानहानि की शिकायत को ‘‘ओछी’’ करार दिया और आरोप लगाया कि यह अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने सरीखा है।

कोलकाता। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा द्वारा उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में दायर की गई आपराधिक मानहानि की शिकायत को ‘‘ओछी’’ करार दिया और आरोप लगाया कि यह अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने सरीखा है। दिल्ली भाजपा के नेता राजीव बब्बर की तरफ से थरूर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित ‘‘बिच्छू’’ वाली टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और कहा गया है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

थरूर ने रविवार को बैंगलोर साहित्योत्सव में दावा किया था कि एक अनाम आरएसएस नेता ने मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू से की थी। अधिवक्ता नीरज के जरिये दायर शिकायत में बयान को धर्म को मानने वाले लाखों लोगों के साथ असहिष्णु दुर्व्यव्हार और पूर्ण रूप से तिरस्कृत करने वाला बताया।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने संवाददाताओं को बताया, ‘आरोप ओछे हैं...अगर हम प्रकाशित सामग्री को उद्धृत करने के लोगों के अधिकारों को दबाना शुरू कर देंगे तो हमारा लोकतंत्र कहां जाएगा?...अभिव्यक्ति की आजादी कहां है?’ यह पूछे जाने पर कि क्या अपने खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के वाद को वह उनकी आवाज को दबाने के प्रयास’’ के तौर पर देखते हैं, थरूर ने कहा, ‘‘संभवत: ऐसा प्रतीत होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़