करोड़ों भारतीयों को पता है लोया मामले का सच: राहुल गांधी

Crores of Indians know the truth about the Loya case: Rahul Gandhi
[email protected] । Apr 20 2018 7:13PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि न्यायाधीश बी एच लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा और देश के करोड़ों नागरिकों को पता है कि हकीकत क्या है?

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि न्यायाधीश बी एच लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा और देश के करोड़ों नागरिकों को पता है कि हकीकत क्या है? गौरतलब है कि राहुल का यह बयान उस वक्त आया है जब एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बी. एच. लोया की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के लिये दायर याचिकायें खारिज कर चुका है। न्यायमूर्ति लोया सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे। 

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘लोया का परिवार कहता है कि कोई उम्मीद नहीं बची है, सब कुछ पहले से मैनेज है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उम्मीद है। उम्मीद है क्योंकि करोड़ों भारतीयों को पता है कि सच्चाई क्या है?’’ उन्होंने कहा कि लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा।।राहुल ने उस खबर को भी टैग किया जिसमें लोया के परिवार के हवाले से कहा गया है कि ‘कोई उम्मीद नहीं बची है, सबकुछ मैनेज दिखाई पड़ता है।’

राहुल ने इसी मुद्दे पर कल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन जैसे लोगों को बेनकाब करने का सच का अपना तरीका होता है। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘'भारतीय बेहद समझदार होते हैं। भाजपा के लोगों सहित अधिकतर भारतीय अमित शाह की सच्चाई जानते हैं। ऐसे लोगों को बेनकाब करने का सच का अपना तरीका होता है।'’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़