दिल्ली के रोहणी जेल परिसर में सीआरपीएफ जवान ने छत से कूद कर आत्महत्या की

CRPF

28 वर्षीय कांस्टेबल मुकेश रोहणी जेल के आवासीय परिसर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कार्यालय में तैनात था। सोमवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे उसने कार्यालय की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।

नयी दिल्ली। दिल्ली के रोहणी जेल परिसर में सीआरपीएफ के जवान ने चार मंजिला इमारत की छत से कथित तौर पर कूद कर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार को हुई। वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि 28 वर्षीय कांस्टेबल मुकेश रोहणी जेल के आवासीय परिसर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कार्यालय में तैनात था। 

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह CRPF के स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत, शहीदों को देंगे पुष्पांजलि

उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे उसने कार्यालय की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत रोहणी सेक्टर 18 के सरोज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़