अब CRPF जवान ने वीडियो पोस्ट कर समस्याएं बताईं

[email protected] । Jan 12 2017 4:22PM

वीडियो में सीआरपीएफ जवान ने अर्धसैनिक बल के जवानों को सेना के बराबर तनख्वाह और अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। सीआरपीएफ ने इस पर कहा कि उसने मुद्दे को संज्ञान में लिया है।

बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीआरपीएफ के एक जवान का वीडियो अब सुर्खियों में है। इस वीडियो में सीआरपीएफ जवान ने अर्धसैनिक बल के जवानों को सेना के बराबर तनख्वाह और अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आज कहा कि उसने जवान द्वारा उठाये गये मुद्दे को संज्ञान में लिया है। वीडियो में जवान ने अपना नाम जीत सिंह बतायाा है।

सीआरपीएफ महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद ने बताया, ‘‘यह पुराना वीडियो है। जवान को सेवा से जुड़ी शिकायत है और वह वेतन एवं अन्य सुविधाओं में समानता की मांग कर रहा है। बल के महानिरीक्षक स्तर के एक अधिकारी जवान से संपर्क में हैं। हमने यह स्पष्ट किया है कि जवानों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है, तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि जवान ने पिछले वर्ष ओआरओपी के मुद्दे पर हुए प्रदर्शनों के दौरान ये मुद्दे उठाये थे और सीआरपीएफ ने ‘सातवें वेतन आयोग’ को इन सभी मुद्दों से अवगत करा दिया था। प्रसाद ने कहा, ‘‘आप हमेशा जिस प्रकार जी रहे होते हैं, उससे बेहतर जीवन चाहते हैं...वह इसी की बात कह रहा है। उसे बल से जुड़ी कोई शिकायत नहीं है।’’

सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘कांस्टेबल ने किसी संगठन की शिकायत नहीं की है और केवल अपने आकांक्षा को स्वर दिया है। सीआरपीएफ अपने जवानों की बेहतरी को लेकर बहुत अधिक संवेदनशील है। उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए विभिन्न स्तरों पर निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।’’ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीएसएफ के एक जवान तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि सुरक्षाकर्मियों को खराब गुणवत्ता का भोजन दिया जा रहा है। इसके बाद यह मुद्दा चर्चा में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़