दिल्ली में फिर दिखा रफ्तार का कहर, मर्सिडीज चला रहे छात्र ने कॉन्स्टेबल को कुचला

crpf-personnel-killed-after-teen-rams-mercedes-into-car-in-delhi-police

पुलिस ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे जीके-1 में अर्चना क्रॉसिंग पर हुआ। सिरी फोर्ट रोड से आ रही सानिध्य गर्ग (19) की मर्सिडीज ने लाल बत्ती पार कर एक वैगन आर कार को टक्कर मार दी।

दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में लाल बत्ती पार करते हुए मर्सिडीज में सवार एक कॉलेज छात्र ने शुक्रवार को सीआरपीएफ जवानों की कार को टक्कर मार दी जिससे बल के एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नरेंद्र बस्वाल (32) की अस्पताल में मौत हो गई जबकि विनोद कुमार (36) और बाबूलाल यादव (38) को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नरेंद्र 15 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और दो साल पहले उनका विवाह हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग उनके परिवार की देखरेख करेगा।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बड़ी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हैं सुरक्षाबल

पुलिस ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे जीके-1 में अर्चना क्रॉसिंग पर हुआ। सिरी फोर्ट रोड से आ रही सानिध्य गर्ग (19) की मर्सिडीज ने लाल बत्ती पार कर एक वैगन आर कार को टक्कर मार दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार ने बताया कि वैगन-आर कार को विनोद कुमार चला रहा था। यह मूलचंद की ओर से चिराग दिल्ली की तरफ जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पीसीआर कर्मी घायलों को ट्रोमा सेंटर लेकर गए। उन्होंने बताया कि विनोद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सानिध्य गर्ग लंदन में वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है और अभी छुट्टियों में आया हुआ है। उसके पिता का नोएडा सेक्टर-2 में लोहे का कारोबार है।

इसे भी पढ़ें: पाक फौज पूरी तरह से सक्षम, किसी भी खतरे का जवाब देने को तैयार: जनरल बाजवा

पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि हो गई है कि घटना के समय किसी ने शराब नहीं पी रखी थी। मामले की छानबीन की जा रही है। गर्ग ने घटना से भागने की कोशिश नहीं की। उसे घटनास्थल पर गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गर्ग के खिलाफ पहले आईपीसी की धाराओं 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 337 (अपनी हरकत से अन्य के जीवन को नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था लेकिन बस्वाल की मौत के बाद प्राथमिकी में धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) भी दर्ज की गई। गर्ग को जमानत पर रिहा किया गया है।

उधर, इसी मामले से जुड़ी एक ओर घटना सामने आई है। दुर्घटना में मारे गये सीआरपीएफ कांस्टेबल के ससुर को गुड़गांव के पास मनेसर में एक बस ने उस वक्त टक्कर मार दी, जब वह अपने दामाद के साथ घटी घटना की खबर पाकर दिल्ली आ रहे थे। राजस्थान के अलवर निवासी श्री राम अपने दामाद का शव लेने दिल्ली आ रहे थे। तभी वह खुद हादसे का शिकार हो गये। उनके बांये पैर में फ्रेक्चर हुआ है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नरेंद्र की पत्नी मधु ने कहा, ''हमें शुक्रवार सुबह 9:30 बजे मेरे पति के साथ घटी दुर्घटना की खबर मिली जिसके बाद हम अलवर से दिल्ली पहुंचे।’’ मधु के चाचा प्रधान कुमार ने कहा, ''दिल्ली जाते समय मनेसर में उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। टायर बदलने के दौरान राजस्थान रोडवेज की एक बस ने मेरे बड़े भाई राम को टक्कर मार दी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़