कर्फ्यू जारी रहने से कश्मीर में जनजीवन बाधित
अलगाववादी नीत प्रदर्शन कार्यक्रमों के जारी रहने और राज्य के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू तथा घाटी के शेष हिस्सों में प्रतिबंध जारी रहने के बीच आज लगातार 33वें दिन भी वहां जनजीवन बाधित रहा।
श्रीनगर। कश्मीर में अलगाववादी नीत प्रदर्शन कार्यक्रमों के जारी रहने और राज्य के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू तथा घाटी के शेष हिस्सों में प्रतिबंध जारी रहने के बीच आज लगातार 33वें दिन भी वहां जनजीवन बाधित रहा। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां श्रीनगर में बताया कि राज्य की ग्रीष्माकालीन राजधानी श्रीनगर और अनंतनाग शहर के हिस्सों में कर्फ्यू जारी है। अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर के पांच पुलिस थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले अंदरूनी इलाकों में कर्फ्यू लागू है।
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर घाटी के शेष हिस्सों में चार या उससे अधिक लोगों के एकसाथ जमा होने पर प्रतिबंध बना हुआ है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार से समूची घाटी में स्थिति में सुधार के संकेत दिखे थे, क्योंकि मुश्किलें पैदा करने वाले लोगों को सड़कों से दूर रखने में कई जगहों पर सैन्य कर्मी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मदद करते दिख रहे थे। बहरहाल, स्कूल, कॉलेज, कारोबारी संस्थान, पेट्रोल पम्प और निजी दफ्तर बंद रहे, जबकि सार्वजनिक वाहन भी सड़कों से नदारद दिखे। अधिकारी ने बताया कि सरकारी दफ्तरों और बैंकों में कर्मचारियों की हाजिरी भी कम रही। समूची घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं लगातार ठप चल रही हैं और प्रीपेड कनेक्शनों पर किसी अन्य को फोन करने की आउटगोइंग सुविधा पर प्रतिबंध कायम है। अलगाववादी खेमे ने कश्मीर में बंद का आह्वान 12 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
अन्य न्यूज़