कश्मीर घाटी के चार जिलों से कर्फ्यू हटाया गया

[email protected] । Jul 21 2016 12:52PM

कश्मीर में स्थिति में सुधार के चलते चार जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है जहां आज स्कूलों को फिर से खुलना था। हालांकि घाटी के शेष छह जिलों में लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी है।

श्रीनगर। कश्मीर में स्थिति में सुधार के चलते चार जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है जहां आज स्कूलों को फिर से खुलना था। हालांकि एहतियात के तौर पर घाटी के शेष छह जिलों में लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटी के बांदीपुरा, बारामूला, बडगाम और गंदरबल जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन एहतियात के तौर पर इन जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में स्कूलों के फिर से खोलने के बारे में सरकार के निर्णय के बाद बुधवार को कर्फ्यू हटाने का आदेश जारी किया गया।

सरकार ने अपने पूर्व के आदेश में बुधवार को संशोधन किया और इन चार जिलों में स्कूलों को आज से खोलने की घोषणा की। पूर्व में 18 जुलाई को स्कूल खुलने की तिथि निर्धारित की गयी थी लेकिन सरकार ने अशांति के कारण गर्मी की छुट्टी 25 जुलाई तक बढ़ा दी थी। हालांकि अधिकारियों ने आज स्कूलों के खुलने के बारे में टिप्पणी नहीं की। इन चार जिलों से मिली खबरों में बताया गया है कि शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। बांदीपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता नजीर अहमद ने बताया, ‘‘स्कूलों में कुछ कर्मी ड्यूटी पर पहुंचे लेकिन छात्रों के नहीं आने के कारण वे वापस घर लौट गये।’’ अहमद ने बताया कि शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के पैतृक गांव गरूरा में भी स्कूल बंद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया लोगों से अपने बच्चों के जीवन को खतरे में डालने की उम्मीद न करें।’’ बारामूला, बडगाम और गंदरबल से मिली अनाधिकारिक खबरों में भी आज स्कूलों के नहीं खुलने की बात कही गयी है। इस बीच, घाटी के छह अन्य जिलों में कर्फ्यू जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़