तितली का असर: पूर्व तटीय रेलवे ने छह ट्रेनें रद्द कीं, कई का समय बदला

cyclone-titli-six-trains-cancelled-many-rescheduled-by-east-coast-railway
[email protected] । Oct 11 2018 8:26PM

चक्रवात तितली से कई जगहों पर रेलवे के ढांचे के क्षतिग्रस्त होने से पूर्व तटीय रेलवे ने गुरुवार को कम से कम छह ट्रेनें रद्द कर दीं और कुछ के समय में बदलाव किया।

भुवनेश्वर। चक्रवात तितली से कई जगहों पर रेलवे के ढांचे के क्षतिग्रस्त होने से पूर्व तटीय रेलवे ने गुरुवार को कम से कम छह ट्रेनें रद्द कर दीं और कुछ के समय में बदलाव किया। रेलवे ने सामान्य सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी। पूर्व तटीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि आंध्र प्रदेश के पलासा के पास तट पर पहुंचने के बाद भीषण चक्रवात से स्टेशन की इमारतें, प्लेटफॉर्म शेल्टर और कई पैदलपार पथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने बताया कि पलासा और कोट्टाबोमाली स्टेशन के बीच कई जगहों पर रेलवे सिग्नल वाले खंभे और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। बरहामपुर और कोट्टाबोमाली के बीच रेलवे की पटरियों पर बिजली के तारों में प्रवाह भी प्रभावित हुआ। पटरियों पर कई जगह पूरा पेड़ गिरने और कई जगहों टहनियों के गिरने से पटरियों के अवरूद्ध होने की भी खबर है। रेलवे के सूत्रों ने कहा कि ट्रेन सेवाओं का फिर से जायजा लिया जाएगा और परिस्थितियों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़