चक्रवात वायु: ओडिशा ने गुजरात को हर तरह की मदद की पेशकश की

cyclone-vayu-odisha-offered-all-kind-of-help-to-gujarat
[email protected] । Jun 12 2019 4:30PM

पाधी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात के मुख्य सचिव ने मुझे फोन किया था और चक्रवात के आने से पहले किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की। हमने गुजरात को हर तरह की मदद की पेशकश की है।

भुवनेश्वर। चक्रवात ‘वायु’ के गुजरात तट की ओर बढ़ने के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने गुजरात सरकार को हर तरह की मदद की बुधवार को पेशकश की है जिसने चक्रवात को देखते हुए सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गुजरात के मुख्य सचिव जे. एन. सिंह ने ओडिशा के अपने समकक्ष ए. पी. पाधी से फोन पर बात की और युद्ध-स्तर पर चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए ओडिशा से सलाह मांगी।

इसे भी पढ़ें: मुंबई से गुजरात की तरफ बढ़ेगा ‘वायु’ चक्रवात, तटवर्ती क्षेत्रों पर हाई अलर्ट जारी

पाधी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात के मुख्य सचिव ने मुझे फोन किया था और चक्रवात के आने से पहले किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की। हमने गुजरात को हर तरह की मदद की पेशकश की है। बहरहाल, गुजरात के मुख्य सचिव ने कहा है कि वे स्थिति को ध्यान में रखते हुए अगर जरूरत हुई तो और मदद लेंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: लापता एएन-32 विमान में सवार 13 लोगों के वो आखिरी घंटे... हवा से कैसे गिरा खाई में?

मौसम विभाग के अनुसार, इस बीच, चक्रवात ‘वायु’ एक ‘‘अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान’’ में तब्दील हो चुका है और बृहस्पतिवार की सुबह तक 145 किमी प्रति घंटे से 170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़