महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव की धूम, सभी मिल जुलकर मना रहे हैं जन्माष्टमी

dahi-handi-festival-shows-in-maharashtra
[email protected] । Sep 3 2018 5:52PM

भगवान कृष्ण जन्माष्टमी पर महाराष्ट्र में उल्लास का माहौल है और जगह जगह पर सोमवार को पारंपरिक ‘दही हांडी’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुंबई और राज्यों के अन्य भागों के युवा भाग ले रहे हैं।

मुंबई। भगवान कृष्ण जन्माष्टमी पर महाराष्ट्र में उल्लास का माहौल है और जगह जगह पर सोमवार को पारंपरिक ‘दही हांडी’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुंबई और राज्यों के अन्य भागों के युवा भाग ले रहे हैं। महाराष्ट्र में जन्माष्टमी त्योहार के दौरान दही हांडी का आयोजन किया जाता है। इस परंपरा में रंग बिरंगे कपड़े पहने युवक यानी गोविंदा दही की हांडी तक पहुंचने के लिए मानवीय पिरामिड बनाते हैं और हवा में लटकती हांडी को तोड़ते हैं।

धार्मिक संस्थान, राजनीतिज्ञ और गोविंदा मंडल दही हांडी का आयोजन करते हैं। इस दौरान चारों तरफ ‘गोविंदा आला रे’ की गूंज रहती है। बंबई उच्च न्यायालय का दिशानिर्देश है कि दही हांडी के उत्सव में भाग लेने वाले की उम्र 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए और उनका बीमा भी होना चाहिए । मुंबई पुलिस इस पर कड़ी निगरानी रख रही है। महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने कहा कि उनकी टीम ने उपनगरीय इलाके घाटकोपर में दही हांडी का आयोजन किया है और इसमें सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया है।

शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे, राकांपा नेता सचिन अहीर और प्रताप सरनाईक सहित कई नेता और संगठन महानगर में जगह जगह लोकप्रिय कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिये इस अवसर पर लोगों को शुभकामनायें दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़