दलाई लामा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाढ़ में लोगों के मारे जाने पर शोक जताया

Dalai Lama
प्रतिरूप फोटो

तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने कहा, आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ हमारी एकजुटता के प्रतीक के तौर पर दलाई लामा ट्रस्ट (डीएलटी) राहत एवं बचाव प्रयासों के लिए दान कर रहा है।

धर्मशाला| तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी को पत्र लिखकर वहां बाढ़ में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक जताते हुए लिखा, मैं उनके लिये प्रार्थना करता हूं।

उन्होंने कहा, मैं इस बात की बहुत सराहना करता हूं कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां ​​बचाव और राहत कार्य में लगी हुई हैं और इस आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: नौसेना में शामिल हुआ मिसाइल विध्वंसक आइएनएस, प्रधानमंत्री ने बताया गौरवमय दिन

उन्होंने कहा, आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ हमारी एकजुटता के प्रतीक के तौर पर दलाई लामा ट्रस्ट (डीएलटी) राहत एवं बचाव प्रयासों के लिए दान कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़